मुख्यमंत्री का भव्य रोड शो,,,कहा इस चुनाव में पिछले सारे रिकॉर्ड टूटेंगे....
Dhami made election promises in the grand rally of BJP in Ranikhet.
उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार रानीखेत पहुंचे। सीएम धामी के यहां पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
रानीखेत पहुंचने के बाद सीएम धामी ने रोड शो किया।सीएम धामी के रोड शो में जनसैलाब उमड़ गया। बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। सदर बाजार में रोड शो के दौरान महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला ।
जगह – जगह महिलाओं ने सीएम के ऊपर पुष्प वर्षा की। मुख्यमंत्री को देखने के लिए लोग बेताब दिखे। कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री धामी के जयकारे लगाये ।
के एमओयू स्टेशन के पास लोकसभा प्रत्याशी अजय टम्टा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनावों में पिछले सारे रिकॉर्ड टूटेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे। केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यो का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सरकार में अभूतपूर्व और ऐतिहासिक कार्य किये गये है।
उन्होंने अजय टम्टा को कम बोलने वाला तथा अधिक कार्य करने वाला बताया। उहोंने अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा में विकास योजनाओं की जानकारी दी।
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के प्रति समर्पित हैं । उहोंने यूसीसी कानून का भी जिक्र किया। विधायक प्रमोद नैनवाल ने भी लोकसभा प्रत्याशी अजय टम्टा के पक्ष में मतदान करने की बात कही तथा अपने द्वारा किये गये विकास कार्यो को गिनाया।
इस मौके पर दर्जनो लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।