Uncategorized

CBSE 12th Result 2022: सीबीएसई ने घोषित किया 12वीं का रिजल्ट, cbseresults.nic.in पर करें चेक

CBSE Board Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं एग्जाम के रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस साल 92.71% छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. छात्र सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, results.cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बोर्ड के नतीजे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर भी जारी कर दिए गए हैं. आपको बता दें कि अपना रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्कूल नंबर डालना होगा. जिसके बाद आराम से आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

सीबीएसई 12 वीं परिणाम: छात्राओं ने मारी बाजी

इस बार के परीक्षा में एक बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी है. जहां 91.25% छात्र और 94.54% छात्राएं पास हुए हैं. वहीं केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट 97.04% रहा है. वहीं 33 हजार से अधिक छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए है. 1.34 लाख ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए. केरल के त्रिवेंद्रम ने सबसे ज्यादा पास प्रतिशत 98.83 फीसदी दर्ज किया है. सीबीएसई की अंतिम मार्कसीट 2022 की 1 और 2 दोनों परीक्षाओं में अंकों के वेटेज के आधार पर तैयार की जाएगी. स्कोरकार्ड में शैक्षणिक वर्ष के दौरान आंतरिक मूल्यांकन अंक, परियोजना कार्य, व्यावहारिक परीक्षा और प्री-बोर्ड के रूप में प्राप्त अंकों का विवरण होगा.

CBSE 10th 12th Result 2022: एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी होने के ज्यादा ट्रैफिक के कारण अक्सर वेबसाइट क्रैश हो जाती है. ऐसे में वेबसाइट क्रैश होने पर छात्र SMS के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एसएमएस के जरिए अपना रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र अपना 12वीं रोल नंबर दर्ज करें और इसे 7738299899 पर भेज दें.

 

 

 

Related Articles

Back to top button