खोजी नारद कहिंनतत्काल प्रभावदेहरादून
Trending

"सीबीआई ने आज पिछले दिनों चर्चाओं में रहे विवादित उद्योगपति सुधीर विंडलास को किया गिरफ्तार"

CBI arrested industrialist Sudhir Windlas in land fraud, more than 20 places were raided in the raid.

देहरादून : सीबीआई ने आज देहरादून के जाने माने उद्योगपति एवं बिल्डर सुधीर विंडलास को जमीन की धोखाधड़ी करने के इल्जाम में गिरफ्तार कर लिया तथा उनके सहयोगी रवि दयाल के साथ पांच लोगों को और गिरफ्तार किया गया।

सीबीआई ने उनके 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी करते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया, सुधीर विंडलास उनके भाई और 12 लोगों के खिलाफ राजपुर थाने में जमीन की धोखाधड़ी के मामले में 4 मुकदमा दर्ज है।

जांच एजेंसी के मुताबिक सुधीर विंडलास द्वारा जमीन की खरीद फरोख्त फर्जी तरीके से की गई थी और रजिस्ट्री कार्यालय से दस्तावेज भी गायब करवाए गए थे परंतु स्कैन दस्तावेज़ मिलने पर इसका खुलासा किया गया ।

संजय चौधरी (प्रो दून पैरामेडिकल कॉलेज) के परिवार की 20 बीघा जमीन थी जिसको सुधीर विंडलास द्वारा अपने ड्राइवर के नाम पर फर्जी रजिस्ट्री कराई गई थी इस रजिस्ट्री की जब S I T जांच कराई गई तो एस आई टी ने मुकदमा दर्ज करने कहां पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर राजपूत थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। एक सैन्य अधिकारी ने भी इनके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया।

विंडलास भाइयों द्वारा 5 करोड़ की जमीन मात्र ₹3 लाख में खरीद डाली राजस्व विभाग के द्वारा जमीन की कीमत लगभग 5 करोड रुपए है रजिस्ट्री करते समय स्टांप ड्यूटी तो पूरी दी गई परंतु रजिस्ट्री में जमीन की खरीद मात्र ₹3लाख दिखाई गई है.

इसे ही सारी बात समझ में आ जाती है कि इसमें कितना बड़ा फर्जी वाड़ा किया गया है। गिरफ्तारी से बचने के लिए विंडलास द्वारा स्टे के लिए हाईकोर्ट में भी अपील की गई थी परंतु उन्हें हाई कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली और उनकी अपील को निरस्त कर दिया गया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button