भाजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक आज होने वाली है जिसमें लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होगी। संभावना है कि जल्द ही भाजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड प्रत्याशियों के नामों का एलान कर देगा।
बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार दिल्ली पहुंच चुके हैं।
यहां पर उल्लेख कर दें कि मंगलवार को प्रदेश चुनाव अभियान समिति की बैठक में पांचों सीटों पर टिकट के दावेदारों के नामों को लेकर विचार-विमर्श हुआ।
विस्तृत चर्चा के बाद 55 नाम पैनल में शामिल किए गए। बताया जा रहा है कि आज होने वाली भाजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक उत्तराखंड से भेजे गए नामों के पैनल पर विचार होगा और इसके बाद सरकार और संगठन की राय के आधार पर नामों पर निर्णय लिया जाएगा।
- Advertisement -
संभावना जताई जा रही है कि भाजपा द्वारा प्रत्याशियों की जारी होने वाली पहली सूची में उत्तराखंड की पांचों सीटों के प्रत्याशियों के नाम भी शामिल हो सकते हैं।
इधर, पांच लोकसभा सीटों पर जिन प्रत्याशियों ने दावेदारी पेश की है उनमें गढ़वाल संसदीय सीट से मौजूदा सांसद तीरथ सिंह रावत, अनिल बलूनी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी, काबीना मंत्री सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत, दीप्ति रावत, आशा नौटियाल, अजेंद्र अजय के नाम शामिल हैं।
टिहरी लोकसभा सीट से महारानी राज्य लक्ष्मी शाह, काबीना मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, ज्योति प्रसाद गैरौला, कुलदीप कुमार, नेहा जोशी, ऋषिराज डबराल, कुंवर जपेंद्र, लाखी राम जोशी, मनवीर चौहान, रविंद्र जुगरान ने दावेदारी ठोकी है। हरिद्वार संसदीय सीट से मौजूदा सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, मदन कौशिक, स्वामी यतीश्वरानंद, संजय गुप्ता, श्यामवीर सिंह सौनी, किरण, यतींद्रानंद गिरी के अलावा कुछ और लोगों ने भी अपना दावा पेश किया है ।
जबकि नैनीताल-ऊधम सिंह नगर संसदीय सीट से सांसद अजय भट्ट, राजेश शुक्ला, अरविंद पांडेय, बलराज पासी, राजेंद्र बिष्ट, दीप कोश्यारी, दान सिंह रावत के अलावा दो-चार नाम और शामिल हैं।
वहीं अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ से सांसद अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, गोपाल राम टम्टा, मीना गंगोला, फकीर राम, समीर आर्य, सज्जन लाल टम्टा शामिल हैं।