उत्तराखण्डखोजी नारद कहिंनतत्काल प्रभावहरिद्वार
Trending

लघु व्यापार एसो. की और से परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम किया गया आयोजित.....

Sanjay Chopra distributed identity cards to street vendors in Haridwar.

हरिद्वार : संजय चोपड़ा द्वारा सदस्य संगठन के प्रतिनिधियों को परिचय पत्र वितरित किए गए।

फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामने एकमात्र संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा चंडी चौराहा मार्ग प्रथम वेंडिंग जोन के प्रांगण में सदस्य संगठनों के प्रतिनिधियों पहचान बनाते हुए परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया।

जिसमें चलती फिरती रेडी पटरी के साथ सभी वेंडिंग जोन में उत्तराखंड शासन नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार नगर निगम प्रशासन द्वारा पंजीकृत लघु व्यापारियों को विक्रय प्रमाण पत्र कारोबारी लाइसेंस दिए जाने की मांग को भी प्रमुखता से दोहराया।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा सभी सदस्य संगठनों के प्रतिनिधियों को परिचय पत्र विस्तृत किया जा रहे हैं ताकि समय रहते रेडी पटरी के लघु व्यापारी अपनी पहचान बता सकें।

उन्होंने कहा चार धाम यात्रा अन्य लकी मेला, कावड़ मेले के दौरान अन्य राज्यों से भारी तादाद में धर्मानगर हरिद्वार में स्ट्रीट वेंडर्स कारोबार करने के लिए आ जाते हैं ।

अन्य राज्यों से आने वाले स्ट्रीट वेंडर्स का नगर निगम प्रशासन द्वारा उत्तराखंड शासन नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार निर्धारित शुल्क लेकर पंजीकरण किया जाना न्याय संगत होगा।

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के दृष्टिगत वर्ष 2018 के नगर निगम के सर्वे के अनुसार नगर निगम में पंजीकृत (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को विक्रय प्रमाण पत्र लाइसेंस दिया दिए जाने की मांग शीघ्र ही सामूहिक रूप से रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को साथ लेकर जन समर्थन के साथ की जाएगी।

परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान परिचय पत्र प्राप्त करते लघु व्यापारियों में बालवीर गुप्ता, श्यामजीत, महेंद्र सैनी, मनोज कुमार, सचिन राजपूत, कपिल कुमार, वीरेंद्र सिंह, मोहनलाल, मनोज कुमार, राम बहादुर, ओमप्रकाश कालियान, अनिल कुमार, मुन्नालाल, चंदन रावत, विजय, लालचंद, भोले शंकर, अनूप, सुमन गुप्ता, सुनीता चौहान, आशा देवी, मंजू पाल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button