पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. उनके नाम भारत को 2 बार वर्ल्ड कप जिताने का रिकॉर्ड है।
एमएस धोनी को लेकर अक्सर कई सारी बातें सामने आया करती है. कुछ दिन पहले गौतम गंभीर ने कहा था कि धोनी दूसरे बल्लेबाजों के लिए अपनी बैटिंग पोजीशन का बलिदान करते थे।
वह 3 नंबर पर अच्छी बैटिंग करते थे. इसपर पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत ने रिप्लाई करते हुए कहा है कि धोनी कभी भी अपनी बैटिंग पोजीशन में बदलाव नहीं करते थे।
गौतम गंभीर ने हाल में स्टार स्पोर्ट्स पर कहा था कि एम एस धोनी भारत के ऐसे विकेटकीपर थे, जो अपनी बैटिंग से गेम बदल सकते थे।
- Advertisement -
हमें एक ऐसा कप्तान मिला था, जो 7 नंबर पर आकर मैच को जिता दे. मुझे लगता है कि वह हमेशा से अगर 3 नंबर पर बैटिंग करते तो वह वनडे क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ देते।
कप्तान होने के कारण उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का बलिदान दिया था. वह अपनी बैटिंग से सब हासिल कर सकते थे. लेकिन कप्तान होने के कारण वह अपने बारे में भूल गए।
श्रीसंत ने स्पोर्ट्सकीड़ा पर एक इंटरव्यू में कहा,” गौतम भाई ने हाल में एक इंटरव्यू में कहा कि जब धोनी 3 नंबर पर बैटिंग करते थे तो ज्यादा रन बनाते थे।
लेकिन मैं बताऊ तो धोनी के लिए रन कोई मायने नहीं रखता था. वह हमेशा जीत की तरफ देखते थे।
जब भी टीम को जरुरत पड़ी है उन्होंने हमेशा मैच को फिनिश किया है. उन्होंने 2 वर्ल्ड कप भी जिताए हैं.”श्रीसंत ने आगे कहा,” धोनी कभी भी अपनी बैटिंग पोजीशन का बलिदान नहीं करते थे।
वह हर खिलाड़ी को उसके टैलेंट के अनुसार उसी पोजीशन पर बैटिंग कराते थे, जहां वह अच्छा खेल सके. उन्होंने अपनी कप्तानी में कई अच्छे खिलाड़ी भारत को दिए हैं. धोनी ने हमेशा से पहले टीम के बारे में सोचा है। ।