देहरादून घंटाघर तारें और पैनल चोरी मामला : देहरादून के चर्चित घंटाघर से तारें और पैनल चोरी होने की खबरों में पुलिस जांच के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच में पता चला है कि घंटाघर से कोई भी सामान चोरी नहीं हुआ, बल्कि पावर सप्लाई से जुड़े तार काटे गए थे। इस खुलासे के बाद पहले से लाइन हाजिर किए गए चौकी इंचार्ज हर्ष अरोड़ा को चौकी में वापसी का आदेश दिया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी दी कि घंटाघर से कोई सामान चोरी नहीं हुआ है। हालांकि, घंटाघर की पावर सप्लाई से जुड़े तार काटे गए थे, लेकिन ये तार मौके पर सुरक्षित मिले हैं। बताया जा रहा है कि इस घटना की शिकायत नगर निगम द्वारा की गई थी और मंगलवार रात को चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
घंटाघर पर लगी घड़ी और फव्वारे पिछले कई दिनों से बंद थे, जिसके कारण यह मामला पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया था। इस स्थिति को देखते हुए नगर निगम ने मंगलवार को शहर कोतवाली में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह ने चौकी इंचार्ज हर्ष अरोड़ा को वायरलेस सेट के माध्यम से लाइन हाजिर कर दिया था और इस प्रकरण की जांच की जिम्मेदारी सीओ सिटी नीरज सेमवाल को सौंपी थी। बुधवार को सीओ सिटी नीरज सेमवाल और नगर आयुक्त ने मिलकर घंटाघर का निरीक्षण किया। इस दौरान यह सामने आया कि घंटाघर की पावर सप्लाई से जुड़ी तारें काटी गई थीं, लेकिन सभी तारें मौके पर सुरक्षित मिलीं। घटना की जांच पूरी होने के बाद सीओ सिटी नीरज सेमवाल ने दरोगा हर्ष अरोड़ा को क्लीन चिट देते हुए अपनी जांच रिपोर्ट एसएसपी अजय सिंह को सौंप दी।