उत्तराखण्ड
Trending

बड़ी खबर,,सड़क पर लगा जाम तो सीएम ने खुद संभाला मोर्चा,,वीडियो वायरल…

Video of Chief Minister Pushkar Singh Dhami clearing the traffic jam goes viral.

उत्तराखंड :  लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान के दौरान 19 अप्रैल को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का एक अलग ही रूप देखने को मिला है। 

खटीमा में भ्रमण के दौरान सीएम धामी ट्रैफिक जाम खुलवाते हुए नजर आए। 

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं, जिसे प्रदेश की जनता काफी पसंद भी करती है. ऐसा ही एक और वीडियो सीएम धामी का सामने आया है।

 

जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ जाम खुलवाते हुए नजर आ रहे हैं.दरअसल कल 19 अप्रैल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उधमसिंह नगर जिले के दौरे पर थे।

सुबह सबसे पहले तो सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने गृह क्षेत्र खटीमा में परिवार संग वोट किया. उसके बाद वो शहर में चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं और पोलिंग बूथों का निरीक्षण करने निकल गए थे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा और टनकपुर क्षेत्र में भ्रमण कर ही रहे थे कि बीच रास्ते में लंबा जाम लगा।

तभी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अपनी गाड़ी से उतरे और जनसेवक के रूप में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ जाम खुलवाने लगे। 

उत्तराखंड बीजेपी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जाम खुलवाने का वीडियो शेयर भी किया। 

इस पोस्ट में उन्होंने लिखा जनता की सेवा ही नेता का सबसे बड़ा धर्म होता है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा में ट्रैफिक जाम खुलवाते हुए। 

इससे पहले भी सीएम धामी के कई ऐसे वीडियो आ चुके हैं जिनमें वो आम लोगों के साथ कनेक्ट होते दिखाई देते हैं. कभी वो युवाओं के साथ क्रिकेट तो कभी बैडमिंटन खेलते दिखे हैं।

अभी हाल ही में खटीमा में वो मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगों को मोदी जी की नमस्कार, राम-राम करते दिखे थे. अब खटीमा में ट्रैफिक जाम खुलवाते हुए सीएम धामी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

 

 

Related Articles

Back to top button