रायपुर इलाके में स्थित तमाम एटीएम बूथों पर पुलिस ने लगाए सावधानी के फ्लेक्स।
पैसे निकालने के लिए आने वाले लोगों को भी दी गई टिप्स।
कुल 37 एटीएम बूथ पर लगाये गए सावधानी के फ्लेक्स।
धोखाधड़ी होने की स्थिति में तत्काल 112 पर करें कॉल।
- Advertisement -
किसी भी अनजान व्यक्ति की बातों में आकर न बताएं अपना पिन।
एटीएम में एंट्री करने के बाद केईवाई बोर्ड जरूर चेक कर लें स्कैनर।
धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए रायपुर पुलिस चला रही जागरूकता अभियान।