Auli skiing 2026 : औली को स्कीइंग खेलों की मेजबानी :- मौसम ने साथ दिया तो अगले साल के जनवरी या फरवरी में औली की ढलानों पर राष्ट्रीय खिलाड़ी स्कीइंग का हुनर दिखाते नजर आएंगे। औली की प्राकृतिक ढलानों पर खेलों का रोमांच नजर आएगा।औली को आगामी वर्ष की राष्ट्रीय स्कीइंग खेलों की मेजबानी मिल गई है।
मौसम मेहरबान रहा तो देश के कोने-कोने से स्कीइंग खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने यहां पहुंचेंगे। हालांकि खेलों का आयोजन बर्फबारी पर निर्भर करेगा। यदि बर्फ समय पर और अच्छी हुई तो खेलों का आयोजन बेहतर ढंग से हो सकेगा। यदि बर्फबारी कम हुई या देर से हुई तो आयोजन में दिक्कतें आ सकती हैं।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- खाली पेट पपीता खाने के फायदे
विंटर गेम्स एसोसिएशन के सचिव अजय भट्ट ने बताया कि स्की एंड स्नोबोर्ड एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी के द्वारा औली को स्कीइंग खेलों की मेजबानी दी गई है। अभी खेलों की तिथि निर्धारित नहीं की गई है। बर्फबारी के बाद कार्यक्रम निर्धारित किए जाएंगे। औली में एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर की स्कीइंग प्रतियोगिता मिलने पर क्षेत्रीय खिलाड़ियों व स्कीइंग प्रेमियों में उत्साह है।
उत्तराखंड में जोशीमठ के करीब औली आइस स्कीइंग के लिए एक इंटरनेशनल डेस्टिनेशन है. उत्तराखंड विंटर गेम एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी अजय भट्ट ने बताया कि आइस स्की स्लोप पूरे भारत में पहला ऐसा स्लोप है, जो की अंतरराष्ट्रीय संस्था इंटरनेशनल स्किल एंड स्नोबोर्ड फेडरेशन (FIS) से एप्रूव्ड है।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- सरसों का तेल और लहसुन के फायदे
उन्होंने कहा कि औली ही एकमात्र ऐसी डेस्टिनेशन है, जहां पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के आइस स्कीइंग इवेंट करवाए जा सकते हैं. भारत में उसके अलावा गुलबर्ग में आइस स्कीइंग है, जहां पर खेलो इंडिया की वजह से ज्यादातर इवेंट होते थे, लेकिन इस बार पूरा प्रयास है कि उत्तराखंड को खेलो इंडिया के तहत इवेंट अलॉट हो।

