ए.एस.आई. की ओर से विशेष प्रकार के ग्लास टाइल्स लगा दी हैं, और दरारों की निगरानी की जा रही हैं।
इसके अलावा द्वार के बीच में पानी के रिसावों के कारणों का पता लगाया जाएगा।
बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बी.के. टी.सी.) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने ए.एस.आई. के (संरक्षण व वल्र्ड हैरीटेज) अपर महानिदेशक जान्हवी शर्मा के साथ बैठक कर बद्रीनाथ मंदिर के सिंह द्वार में पड़ी दरारों को लेकर विस्तृत चर्चा की है।
और उन्होंने ए.एस.आई. से व्यापक अध्ययन कर संरक्षण के लिए ठोस उपायों का आग्रह किया हैं।
- Advertisement -
अपर महानिदेशक ने बद्रीनाथ धाम का दौरा किया हैं।