INDIA
Trending

लेह-लद्दाख बॉर्डर पर एक और जवान हुआ शहीद,,राज्य में शोक की लहर..

Uttarkashi soldier Shravan Chauhan, posted on Leh-Ladakh border, passed away.

उत्तराखंड : लेह-लद्दाख बॉर्डर पर तैनात उत्तरकाशी जिले के तहसील बड़कोट सरनौल निवासी सैनिक श्रवण चौहान की अचानक तबियत बिगड़ने से निधन हो गया।

जिससे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। उनके बलिदान पर मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने दुख व्‍यक्‍त किया है।

श्रवण कुमार चौहान पुत्र शूरवीर सिंह चौहान भारतीय सेना की 14 गढ़वाल राइफल्स में लेह -लद्दाख बॉर्डर पर थे।

गुरुवार को अचानक स्वास्थ्य खराब होने से सेना ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां उपचार के दौरान उनका देहांत हो गया है।

इस खबर से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है।

उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार सुबह चंडीगढ़ पहुंचा है।

चंडीगढ़ से भारतीय सेना की एंबुलेंस से सड़क मार्ग होते उनके पैतृक गांव सरनौल पार्थिव शरीर लाया जा रहा है।

बता दे कि इससे पहले उत्तराखंड के पांच जवान कठुआ आतंकी हमले में शहीद हुए थे।

चौहान के शहीद होने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख

मुख्‍यमंत्री ने दुख व्‍यक्‍त करते हुए कहा ‘लेह लद्दाख में मां भारती की सेवा करते हुए विधानसभा यमुनोत्री के ग्राम सरनौल निवासी वीर श्रवण चौहान के बलिदान होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।

ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

राष्ट्र की रक्षा हेतु दिया गया आपका सर्वोच्च बलिदान अविस्मरणीय है। विनम्र श्रद्धांजलि !’

Related Articles

Back to top button