AngelChakma : एंजेल चकमा बना राष्ट्रीय मुद्दा – सरकार बोली सख्त एक्शन होगा :- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के विकासनगर में त्रिपुरा के छात्र की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. देश के अधिकांश नेताओं ने इस घटना को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीड़ित परिवार से बातचीत भी की. इस बीच एंजेल चकमा की हत्या के मुख्य आरोपी की तस्वीर भी सामने आ गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा के पिता तरुण प्रसाद चकमा को तत्काल आर्थिक सहायता स्वीकृत करते हुए पहली किश्त के रूप में ₹ 4,12,500 की आर्थिक सहायता जारी कर दी गई है। यह धनराशि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 एवं नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम-1955 के अन्तर्गत स्वीकृत की गई है।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- केला खाने के अचूक फायदे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार पीड़ित परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता स्वीकृत किए जाने हेतु यह प्रकरण SSP, देहरादून के माध्यम से जिला समाज कल्याण अधिकारी देहरादून को भेजा गया था। इस प्रकरण पर SDM विकासनगर एवं DySP विकासनगर देहरादून की संयुक्त जांच रिपोर्ट प्राप्त कर जिला स्तरीय समिति की स्वीकृति की प्रक्रिया को तुरंत संपन्न कराते हुए SC/ST (अत्याचार निवारण) अधिनियम-1989 एवं नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम-1955 के अंतर्गत उक्त आर्थिक सहायता स्वीकृत करने के साथ ही प्रथम किश्त का चेक एंजेल चकमा के पिता श्री तरुण प्रसाद चकमा को भेज दिया गया है।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- तुलसी के पत्तों का पानी पीने के फायदे
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा के पिता तरुण प्रसाद चकमा से फोन पर बात कर, एंजेल की हत्या पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि, इस मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि एक अन्य आरोपी पर ईनाम घोषित करते हुए उसे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस घटना पर वे व्यक्तिगत तौर पर दुःखी हैं। इस स्थिति में परिवार के दुःख को समझ सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार दोषियों को कड़ी सजा दिलाएगी।छात्र एंजेल चकमा की मौत के बाद उसके पिता तरुण प्रसाद चकमा का दर्द छलक पड़ा. पिता का कहना है कि उनका बेटा किसी झगड़े के इरादे से नहीं, बल्कि सिर्फ बाजार सब्जी लेने गया था, लेकिन नस्लीय गालियों का विरोध करना उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती बन गया।
राहुल गांधी ने किया था ट्वीट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘देहरादून में अंजेल चकमा और उनके भाई माइकल के साथ जो हुआ, वह एक भयावह हेट क्राइम है. नफरत रातोंरात पैदा नहीं होती. वर्षों से इसे रोजाना, खासकर हमारे युवाओं को, जहरीली सामग्री और गैर-जिम्मेदार बयानों के माध्यम से बढ़ावा दिया जा रहा है और सत्ताधारी भाजपा के नफरत फैलाने वाले नेतृत्व द्वारा इसे सामान्य बना दिया गया है. भारत सम्मान और एकता पर बना है, न कि भय और दुर्व्यवहार पर. हम प्रेम और विविधता का देश हैं. हमें एक ऐसा मृत समाज नहीं बनना चाहिए जो साथी भारतीयों को निशाना बनाए जाने पर आंखें मूंद ले. हमें आत्मचिंतन करना चाहिए और यह समझना चाहिए कि हम अपने देश को किस ओर जाने दे रहे हैं. मेरी संवेदनाएं चकमा परिवार और त्रिपुरा तथा उत्तर-पूर्वी भारत के लोगों के साथ हैं. हमें आपको अपने साथी भारतीय भाई-बहन कहने पर गर्व है।

