कानपुर : प्रेम प्यार के चंगुल में फंसी प्रेमिका दुल्हन बनके अपने शिक्षक दूल्हे के आने का इंतजार करती रही।
लेकिन ट्यूशन पढ़ाने के दौरान नजदीक आया प्रेमी किसी दूसरी गर्लफ्रेंड को लेकर फरार हो गया।
मामला उजागर होने पर दुल्हन पक्ष ने लड़के और उसके परिजनों पर 500000 रुपए और कार की डिमांड पूरी नहीं होने पर बारात नहीं लेकर आने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल कानपुर दक्षिण इलाके के हनुमंत विहार क्षेत्र में स्थित एक स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 11 की छात्रा और स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक के बीच प्रेम संबंध हो गए।
- Advertisement -
छात्रा ने अपने घर वालों को जब इस बात की जानकारी दी तो परिजनों ने शिक्षक के साथ अपनी बेटी की शादी निर्धारित कर दी।
बीते दिन की देर शाम एक गेस्ट हाउस के भीतर शिक्षक को बारात लेकर आना था, जिसके चलते दुल्हन बनी छात्रा अपने होने वाले जीवनसाथी के बारात लेकर आने का इंतजार करती रही।
काफी इंतजार के बाद भी जब दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा तो चिंतित हुए वधू पक्ष के लोगों द्वारा जानकारी हासिल की गई।
जिसमें पता चला कि बारात लेकर आने वाला युवक 21 अप्रैल से गायब है और उसके परिजनों ने नौबस्ता थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है।
उधर शादी से पहले लड़के के नजर नहीं आने पर पूछा गया तो परिवार के लोग दहेज में 500000 रुपए और कार की मांग करने लगे।
मंगलवार की देर शाम वधू पक्ष ने डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार से शिकायत करते हुए मामला दर्ज कराया।
उन्होंने हनुमंत विहार पुलिस को मामले की जांच सौपकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
नौबस्ता थाना प्रभारी जगदीश पांडे ने बताया है कि पुलिस द्वारा की गई जांच में यह बात निकलकर सामने आई है कि समय पर बारात लेकर नहीं आने वाला युवक अपनी अन्य किसी गर्लफ्रेंड के साथ कहीं गया हुआ है।