उत्तराखण्डखोजी नारद कहिंनतत्काल प्रभावदेहरादून
Trending

गजब,,,ऑनलाइन गेम की लत के चलते...? सहित लापता युवती मिली...? में.....

Addiction to online games: Girl and her younger sister missing in Dehradun.

उत्तराखंड: सोशल मीडिया जहां एक और लोगों के मनोरंजन का साधन बना है और इस ऑनलाइन साधन का लोग सही जगह भी इस्तेमाल कर रहे वहीं कई मामलों में ऑनलाइन माध्यम नुकसानदेह भी साबित हो रहे हैं।

ऐसा ही ऑनलाइन के दुरुपयोग का मामला देहरादून के नेहरू कॉलोनी से सामने आया है यहां गेम के चक्कर मे देहरादून से लापता एक युवती अपनी छोटी बहन सहित असम से बरामद हुई हैं।

पुलिस पड़ताल में पता चला कि मोबाइल पर गेम खेलने के दौरान बड़ी बहन की असम में एक युवक से दोस्ती हो गई थी।

जिससे मिलने घरवालों को बिना बताए बड़ी बहन अपनी नाबालिग छोटी बहन को लेकर असम पहुंच गई थी।

बता दें कि 22 फरवरी को नेहरू कॉलोनी निवासी पीड़ित ने थाने पर आकर शिकायत दर्ज कराई कि उनकी दोनों बेटियां बिना बताए घर से कहीं चली गई हैं।

परिजनों ने जब काफी तलाश की तो बेटियों का कोई पता नहीं चला।

थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दोनों युवतियों की गुमशुदगी दर्ज की और युवतियों की बरामदगी के लिए टीम गठित की।

पुलिस द्वारा गठित टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से दोनों युवतियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो दोनों युवतियों के असम में होने की जानकारी मिली।

इसके बाद पुलिस टीम असम रवाना हुई। टीम द्वारा असम पहुंचकर युवतियों के संबंध में जानकारी इकट्ठी कर उन्हें सिलीगुड़ी के होटल से सकुशल बरामद किया गया।

गुमशुदा युवतियों से पुलिस पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि वह अपने मोबाइल पर लीजेंड गेम खेलती है।

मोबाइल लीजेंड गेम के माध्यम से उनकी असम में एक युवक से दोस्ती हुई।

जिससे मिलने के लिए वो अपनी छोटी बहन सहित असम के सिलीगुड़ी पहुंच गई थी।

दोनों युवतियों को वापस देहरादून लाकर सकुशल उनके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया है।

 

 

 

Related Articles

Back to top button