Darlings teaser: बॉलीवुड एक्टर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों लगातार ट्रेंड में बनी हुई हैं. जब से आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की है, तब से ही वो कभी किसी फोटो तो कभी कॉफी विद करण को लेकर चर्चा में है. इस बीच उनकी अपकमिंग फिल्म ‘डार्लिंग्स’ का पहला टीजर आउट हो गया है. ये थ्रिलर फिल्म 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म में उनका एक अलग अंदाज दिख रहा है.
फिल्म ‘डार्लिंग्स’ का टीजर
आलिया भट्ट की फिल्म ‘डार्लिंग्स’ का टीजर काफी रोमांचक लग रहा है. 1 मिनट से ज्यादा के इस टीजर की शुरुआत आलिया मेढ़क औऱ बिच्छू की काल्पनिक कहानी सुना रही है. इसके साथ- साथ फिल्म की काहनी चलती रहती है. शक, रहस्य से भरे डार्लिंग्स में शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू अहम किरदार निभा रहे है.
‘डार्लिंग्स’ होगी इसपर रिलीज
फिल्म ‘डार्लिंग्स’ आलिया भट्ट की पहली प्रोडक्शन वेंचर है. निर्माता के रूप में आलिया इससे अपन पहला कदम रख रही है. जसमीत के रीन द्वारा निर्देशित और विशाल भारद्वाज ने इसका म्यूजिक विशाल भारद्वाज ने दिया है. इसके गीत गुलजार ने लिखे है. फिल्म सिर्फ नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज होगी.
आलिया भट्ट ने शेयर किया फिल्म का टीजर
आलिया भट्ट ने फिल्म ‘डार्लिंग्स’ का टीजर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इसपर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है. जोया अख्तर ने लिखा, इंतजार नहीं होता. रकुल प्रीत सिंह ने लिखा, फैब. सोफी चौधरी ने ताली बजाने वाला इमोजी बनाया. एक मीडिया यूजर ने लिखा, वॉव, फिल्म में आलिया अलग दिख रही है.
- Advertisement -
आलिया भट्ट की फिल्म
आलिया भट्ट हार्ट ऑफ स्टोन से हॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है. इसके अलावा एक्ट्रेस कॉफी विद करण सीजन 7 में नजर आने वाली है. फिल्मों की बात करें तो वो फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा में काम करेगी. इसमें उनके साथ प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ हैं.