अक्षय कुमार ने जया बच्चन को बेवकूफ बोला? : बीते दिनों Jaya Bachchan का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. इस फिल्म में वो Akshay Kumar की पिक्चर Toilet Ek Prem Katha को फ्लॉप फिल्म बता रही थीं. साथ ही उन्होंने कहा था कि इस फिल्म का नाम ही ऐसा है कि वो इसे कभी नहीं देखेंगी. अब रिसेंटली Kesari 2 के प्रमोशन में अक्षय ने कहा कि कोई बेवकूफ ही होगा जिसे उनकी ये फिल्म बुरी लगी होगी।
अक्षय कुमार ने एक मीडिया इवेंट के दौरान अपनी की हुई फिल्मों पर बात की. उनसे पूछा गया कि जब उनकी बनाई सोशल-पॉलिटिकल फिल्मों को क्रिटिसाइज़ किया जाता है तो, वो कैसा फील करते हैं. इस पर अक्षय ने बोले, ”मुझे नहीं लगता मेरी उन फिल्मों को किसी ने क्रिटिसाइज़ किया है. कोई बेवकूफ ही होगा जो ऐसी फिल्मों की बुराई करेगा. आप खुद देख लीजिए, मैंने ‘पैड मैन बनाई’, ‘एयरलिफ्ट’ बनाई, ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’ बनाई और अब ‘केसरी चैप्टर 2’ बना रहा हूं. बहुत सारी ऐसी फिल्म्स बनाई हैं. मैंने बहुत दिल से इन फिल्मों को बनाया है. और कोई फिल्म अगर लोगों को कुछ सिखाती है, कोई चीज़ समझाती है तो मुझे नहीं लगता कि किसी ने उसकी बुराई की है.” जब अक्षय को बताया गया कि हाल ही में जया बच्चन ने उनकी फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ को क्रिटिसाइज़ किया था तो उन्होंने कहा, ”अगर उन्होंने कहा है तो सही होगा. मुझे नहीं पता अगर ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ जैसी फिल्म बनाकर मैंने कोई गलत काम किया है, तो वो कह रही हैं, तो शायद सही ही होगा।
एक मीडिया कॉन्क्लेव में जया बच्चन ने अक्षय कुमार की ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ को फ्लॉप फिल्म कहा था. साथ ही इसके नाम पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा था, ”आप फिल्म का नाम देखिए, मैं तो उस फिल्म को कभी देखने नहीं जाऊंगी जिसका नाम हो ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’. ये भी कोई नाम है? क्या ये अच्छा टाइटल है? आप ही बताइए आप में से कौन से लोग इस टाइटल की फिल्म को देखने जाएंगे।
इसके बाद जया बच्चन ने ऑडियंस से पूछा था कि वहां बैठी कितनी जनता ने ये फिल्म देखी है. जब कुछ ही लोगों ने हाथ उठाया तब जया ने कहा था कि ये तो फ्लॉप फिल्म है. वैसे जया बच्चन अक्सर अपने बयानों, अपने रिएक्शन्स और पब्लिक अपीरियंस की वजह से चर्चा में रहती हैं. उनके वीडियोज़ हमेशा सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. ख़ैर, ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ की बात करें तो ये पिक्चर साल 2017 में आई थी. जिसे Shree Narayan Singh ने डायरेक्ट किया था. इसमें भूमि पेडणेकर भी थीं. इस फिल्म को जनता का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. बॉक्स ऑफिस पर पिक्चर ने 316 करोड़ रुपये कमाए थे।