उत्तर प्रदेशतत्काल प्रभावदिल्ली
Trending

'दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर 450 के पार, नोएडा में भी गंभीर स्थिति'

'Extremely serious situation of air pollution in Noida'

दिल्ली : वायु प्रदूषण सांस लेना भी हो गया मुश्किल, नोएडा में भी हालत गंभीर !

दिल्ली की विषाक्त हवा लोगों का दम घोंट रही है। दिल्ली-एनसीआर की जहरीली हवा में सांस लेना भी लोगों के लिए मुश्किल हो गया है।

आज (शनिवार) को भी बीते दिनों की तरह ही हवा खतरनाक स्तर पर बनी हुई है। शनिवार सुबह से ही दिल्ली समेत गाजियाबाद नोएडा गुरुग्राम और फरीदाबाद व आसपास के अधिकतर इलाकों का एक्यूआई 450 के पार है।

दिल्ली की विषाक्त हवा लोगों का दम घोंट रही है। दिल्ली-एनसीआर की जहरीली हवा में सांस लेना भी लोगों के लिए मुश्किल हो गया है।

शनिवार की शुरुआत भी बीते दिनों की तरह ही खतरनाक और जहरीली हवा के साथ हुई।

शनिवार सुबह से ही दिल्ली समेत गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद व आसपास के अधिकतर इलाकों का एक्यूआई 450 के पार है।

नोएडा में भी बेहद गंभीर श्रेणी में हवा सतह पर चलने वाली हवा की रफ्तार कमजोर पड़ने, तापमान में गिरावट, ट्रैफिक जाम के कारण वायु प्रदूषण, पराली कूड़ा जलाने की घटनाओं की वजह से नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हवा की गुणवत्ता बेहद गंभीर श्रेणी में बनी हुई है।

शनिवार सुबह से स्मॉग छाया है। ग्रेप का तीसरा चरण लागू होने से जरूरी परियोजनाओं को छोड़कर निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर प्रतिबंध है।

ईंट भट्टों, हाट मिक्स प्लांट, स्टोन क्रशर और खनन व संबंधित गतिविधियों पर भी प्रतिबंध लगा है।

बावजूद इसके शनिवार को सबसे ज्यादा एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) सेक्टर-62 और सेक्टर-116 में दर्ज किया गया।

Related Articles

Back to top button