उत्तराखंड में इसी क्रम में विकासनगर में कई होटल, रिज़ॉर्ट और होमस्ते तथा गेस्ट हाउस पर पुलिस प्रशासन की छापेमारी की गयी हैं।
इन सारे होटल रिज़ॉर्ट तथा गेस्ट हाउस अन्य में छापेमारी के दौरान अनियमिताएं पाए जाने पर एक होटल को सीज किया गया हैं और 6 रिज़ॉर्ट चालकों पर चालान की कार्यवाही की गई है।
विकासनगर के एसडीएम, सीओ, पर्यटन अधिकारी और नगर पालिका हरबर्टपुर अधिशशी अधिकारी और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, वन विभाग, एसडीएम, फायर सर्विस की एक सयुक्त टीम का गठन किया गया हैं।
विकासनगर में टीम ने संचालित रिज़ॉर्ट और होटेलों और सभी होमस्ते गेस्ट हाउस में छापेमारी की हैं और इस दौरान 6 रिज़ॉर्ट में भारी अनियमिताएं पाई गयी हैं, टीम ने रिज़ॉर्ट के संचालकों को चालान किया हैं।
- Advertisement -
और एक होटल को सीज कर दिया हैं।
एसडीएम विनोद कुमार विकासनगर ने बताया की सयुक्त टीम ने ढालीपुर के महक रिज़ॉर्ट, मटक मांजरी के रिवर व्यू रिज़ॉर्ट विकासनगर के रेड सान गेस्ट हाउस विकासनगर में अकर्स रिज़ॉर्ट, शिमला बाईपास रोड स्थित मधुबन रिज़ॉर्ट और देहरादून विकासनगर रोड स्थित मैंगो ट्री रिज़ॉर्ट का चालान करने के साथ ही विकासनगर बाजार में स्थित कालिंदी होटल को सीज कर दिया गया हैं।
प्रशासन की छापेमारी की कार्यवाही के दौरान सारे होटल संचालकों में हड़कंप मची हुई हैं।