INDIA
Trending

क्या भारत में इस ऐप पर लगेगा प्रतिबंध?

"Big news on Telegram ban: Will the accounts of 50 lakh Indian users be closed?".

Telegram बैन भारतीय यूजर्स का अकाउंट होगा बंद? :  मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के सीईओपावेल ड्यरोव की गिरफ्तारी के बाद भारत सरकार भी जांच शुरू करने जा रही है, मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के CEO पावेल ड्यरोव की गिरफ्तारी के बाद भारत सरकार भी जांच शुरू करने जा रही है। सरकार जानना चाहती है कि ऐप का इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों में तो नहीं हो रहा। इसमें अवैध वसूली और जुआ शामिल है। जानकारी के मुताबिक, यदि जांच में इनके लिए दोषी पाया गया तो टेलीग्राम बैन हो सकता है। भारत सरकार के अधिन आने वाले एजेंसी इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेट सेंटर (14c) यह जांच कर सकती है। भारत में टेलीग्राम के करीब 50 लाख यूजर हैं।

ड्यूरोव की गिरफ्तारी के बाद पहली बार टेलीग्राम की प्रतिक्रिया सामने आई है। कंपनी ने कहा, वह यूरोपीय संघ के कानूनों का पालन करता है, जिसमें डिजिटल सेवा अधिनियम भी शामिल है। 90 करोड़ से अधिक सक्रिय यूजर वाले मंच ने कहा, टेलीग्राम के पावेल ड्यूरोव के पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। इसका मॉडरेशन उद्योग मानकों के भीतर है और लगातार सुधार किया जा रहा है। हम इस स्थिति के शीघ्र समाधान की प्रतीक्षा कर रहे हैं।’

जांच में इन पर होगा फोकस

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत सरकार की जांच का केंद्र बिंदु टेलीग्राम के पीअर टू पीअर (P2P) कम्युनिकेशन पर रहेगा। इसमें गैर कानूनी गतिविधियों को भी जांचा जाएगा। टेलीग्राम के फाउंडर और सीईओ पावेल ड्यूरोव को शनिवार शाम फ्रांस के बार्गेट हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी पुलिस जांच के तहत की गई, जिसमें पाया गया कि मॉडरेटर की कमी ने टेलीग्राम ऐप पर आपराधिक गतिविधियों को बिना रोक-टोक चलने दिया।

Related Articles

Back to top button