उत्तराखण्ड
मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून समेत कुछ पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं मध्यम से हल्की वर्षा होने की संभावना, मलबा-पत्थर आने से बदरीनाथ हाईवे बंद.
मलबा-पत्थर आने से बदरीनाथ हाईवे बंद.
चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे रीगल होटल के समीप पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिरने के कारण बंद हो गया है।
ट्रैफिक को कोठियासैण संपर्क मोटर मार्ग से भेजा जा रहा है।
एक बार फिर गति पकड़ सकता है मानसून
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार मानसून एक बार फिर गति पकड़ सकता है
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा।
इससे अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है।
वहीं, देहरादून समेत कुछ पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं मध्यम से हल्की बारिश होने की संभावना है।