देहरादून
देहरादून में एक मजबूर परिवार जो कि बदमाशों से परेशान होने पर अपना घर छोड़कर रहेने लगे किराए के घर में: सीएम पुष्कर सिंह धामी

यह मजबूर परिवार बदमाशों से परेशान होकर किराए के घर में रहने के बाद भी इन बदमाशों ने इनका पीछा नहीं छोड़ा और इनके किराए वाले घर की रेकी करने लगे व परिवार की कार का पीछा कर हमले की कोशिश की गई।
जिससे परेशान परिवार ने घर के आस पास CCTV CAMERA व कार में कैमरा लगाए जिसके बाद बदमाशों के बाइक नंबर निकाले गए UK07DM8567, UP11BR3360, HR26EN8326 और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तहरीर दी गई।
जिस पर महिला व उसके परिवार को पुलिस द्वारा बदमाशों पर कड़ी से कड़ी करवाई करने व परिवार को वापस अपने घर भेजने का भरोसा दिया गया।