वहीं इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के हाइब्रिड आतंकी इमरान बशीर गनी को गिरफ्तार कर लिया है।
फिलहाल ADGP कश्मीर जोन विजय कुमार के अनुसार पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
उन्होंने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी जिसे गिरफ्तार किया गया उसी ने ग्रेनेड फेंका था।
पुलिस के अनुसार आगे की जांच और छापेमारी जारी है।
- Advertisement -
गौरतलब है कि करीब साढ़े बारह बजे रात वारदात हुई, बताया जा रहा है कि कानपुर व अन्य प्रदेशों के श्रमिक रात को अपने कमरे में सो रहे थे।
तभी आतंकियों ने मौका पाकर ग्रेनेड कमरे के भीतर दागा, इस दौरान हुए जोरदार धमाके में दो श्रमिक बुरी तरह घायल हो गए।
हमले के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए।
वहीं घटना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया,जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।