लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के फतेहउल्लापुर में बड़ी मस्जिद के पास रहने वाला 28 वर्षीय सरताज पेंट आदि करने का काम करता था।
तकरीबन रोजाना दारु पीने का आदी हो चुके युवक की 4 दिन पहले अपनी पत्नी आयशा के साथ दारु पीने को लेकर विवाद हो गया था।
रोजाना घर शराब पीकर आने वाले पति को पत्नी दारू छोड़ने की बात कहती थी।
इसी बात को लेकर वह पत्नी से झगड़ा करके निकल गया था। रविवार की रात सरताज की नूर नगर हाल्ट के पास मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गई।
- Advertisement -
सोमवार को सवेरे के समय जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजने में जुट गई, लेकिन जब परिजनोेें ने पुलिस कार्यवाही से मना किया तो शव उन्हें सौंप दिया।
सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया का कहना है कि मृतक के शव की पहचान हो गई है।
इस मामले में परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।