50 हजार के इनामी खनन माफिया जफर को दबोचने के लिए उत्तराखंड पहुंची मुरादाबाद पुलिस पर ग्रामीणों की भीड़ ने हमला बोल दिया।
इस दौरान भीड़ ने माफिया को छुड़ाते हुए पुलिसकर्मियों से हथियार छीनकर उन्हें बंधक बना लिया और जमकर पीटा। इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों पर फायरिंग भी की गई।
इस हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें से दो गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।
जबकि एक महिला की मौत हो गई। एडीजी बरेली जोन राजकुमार ने मुरादाबाद पहुंचकर अस्पताल में भर्ती पुलिसकर्मियों का हाल जाना है।
- Advertisement -
दरअसल, मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में पिछले माह 13 सितंबर को खनन माफिया ने अपने साथियों के साथ एसडीएम परमानंद को बंधक लिया था और 4 डंपर छुड़ा लिए थे।
उसके बाद से पुलिस लगातार खनन माफिया के खिलाफ एक्शन ले रही है। मुरादाबाद पुलिस हापुड़ के तैय्यब को गिरफ्तार कर चुकी है।
जबकि उसके साथी डिलारी के रहने वाले जफर की तलाश में जुटी थी। इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि खनन माफिया जफर उत्तराखंड के कुंडा क्षेत्र स्थित भरतपुर गांव में ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख गुरुताज भुल्लर के घर में छिपा है।
बुधवार शाम ठाकुरद्वारा पुलिस और एसओजी ने उत्तराखंड में दबिश दी तो वहां कुछ पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर मारपीट की गई।
इसके बाद दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई, जिसमें गुरुताज की पत्नी गुरप्रीत कौर की मृत्यु हो गई।