गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जनपद में शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे हैं।
अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर यतेन्द्र सिंह नागर व छपार इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार के नेतृत्व में दिनांक देर रात को थाना छपार पुलिस की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग गई ।
15 हजार रुपये का ईनामी शातिर लुटेरा एंव लूट की घटना में वांछित बदमाश सहित 02 बदमाशों तसव्वर उर्फ भूरा पुत्र मन्सूर निवासी गुर्जरवाला थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर व मुबारिक पुत्र मौ0 सत्तार पुत्र निवासी ग्राम लढौरा गुर्जर थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर को काली नदी पुल खामपुर रोड से घायलवस्था में गिरफ्तार किया गया।