डॉक्टर हंसराज अरोड़ा ने शनिवार देर रात को शक्ति नहर में कूदकर आत्महत्या कर दी. और शनिवार देर रात को ही उनकी तलाश की गई लेकिन नहर में अंधेरा होने के कारण उनका कुछ पता नहीं चला. और उनकी कार और चपल पुल नंबर 1 से बरामद की गई ।
रविवार को एसडीआरएफ़ ने ढकरना पावर हाउस के इंटेक से बरामद किया. और सूत्रों के मुताबित डॉक्टर हंसराज अरोड़ा इससे पहले भी दो बार नहर में कूदे थे।
उस दरमियान जब पहले व नहर में कूदे थे तो लोगों ने उनको बचा लिया था।
पुलिस ने डॉक्टर के शव को पंचनामा के बाद मोर्चरी में रखवा दिया. और पुलिस की जांच से पता चला कि डॉक्टर हंसराज अरोड़ा कुछ समय से डिप्रेशन में थे।
- Advertisement -
बेटी और पत्नी की मौत के बाद डिप्रेशन में थे डॉक्टर.
डॉक्टर हंसराज अरोड़ा के पुत्र घर पहुचे तो घर मे पिता को ना पाकर उन्होने इस बात कि सूचना पुलिस को दी. और तलाश के दौरान पुलिस औऱ घरवालों को उनकी चप्पल और कार शक्तिनहर के पास मिली।
एसडीआरएफ़ ने रविवार को काफी खोजबीन के बाद उनका शव पावर हाउस ढ़करानी के इंटेक से एसडीआरएफ़ ने बरामद किया. और बतया जा रहा हैं कि डॉक्टर हंसराज अरोड़ा कि पत्नी का कुछ समय पहले हार्ट अटैक से मौत हुयी थीं. और उनकी बेटी कि भी अमेरिका में किसी हादसे मे मौत हो गई थी।
जिससे कि डॉक्टर हंसराज अरोड़ा डिप्रेशन में चले गए थे। अभी फिलहाल पुलिस इस मामले कि जांच में जुटी हुयी हैं।