घायलों को विकासनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया और वाहन चालक को गंभीर चोटे आई हैं वाहन चालक को हायर सेंटर भेजा गया।
यह सेब से लदी पिकअप वाहन जीप उत्तरकाशी के आरकोट से विकासनगर आ रही थीं सुबह करीब 3 बजे देहरादून के चकराता क्षेत्र के अंतर्गत क्वानू गांव के समीप चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वाहन करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरि।
घटना स्थल पर पहुचे ग्रामीण लोग और पीछे से आ रहे चालकों ने घायलों को खाई से बाहर निकाला और निजी वाहनों से विकासनगर अस्पताल पाहुचाया।
केडी जोशी चकराता के नायब तहसीलदार ने बताया कि घायलों कि पहचान वाहन स्वामी जोगेन्द्र सिंह पुत्र श्यामलाल निवासी विकासनगर और सेब मालिक रोशन लाल पुत्र हरु निवासी पंद्राणू जिला शिमला और चालक अंकित पुत्र टीनू निवासी जमनीपुर के रूप में पहचान हुई
- Advertisement -
वाहन चालक को गंभीर चोटें आई थी तो चालक को हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया हैं और यह जो इतनी बड़ी दुर्घटना हुयी है उसकी जांच कि जा रही हैं।