यूरिक एसिड में मूली के फायदे : यूरिक एसिड से आज के दौर हर कोई ब्यक्ति परेसान है जो नहीं है वो खुद किश्मत है इस लिए यूरिक एसिड में मूली के फायदे आपके लिए बेहतर कारगर साबित हो सकते हैं।
यूरिक एसिड में मूली के फायदे
आपको बता दें की यूरिक एसिड में मूली के फायदे उठाने से पहले यह जान लें की आपको मूली में भरपूर मात्रा में फॉलिक एसिड, विटामिन C, कैल्शियम, आयरन और एंथोकाइनिन जैसे अनेक पोषक तत्व पाए जाते हैं। साथ ही मूली में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण भी मौजूद होते हैं, जो मुंह, पेट, आंतो, किडनी, डायबिटीज से लेकर कैंसर तक की समस्या में राहत देने का काम करते हैं। आपको मूली का सेवन हर रोज करना चाहिए। आपको मुली कैसे खाना है चलिए जानते हैं।
सलाद में खीरा और मूली खाएं या नहीं
लोग अक्सर सलाद में खीरा और मूली दोनों को काट लेते हैं और सोचते हैं कि ये उनके लिए बहुत फायदेमंद होगा, लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल खीरे में एस्कॉर्बिनाज़ पाया जाता है, जो विटामिन सी को सोखने का काम करता है. ऐसे में एक बार में खीरा या मूली में से एक ही चीज खाएं. दोनों का कॉम्बिनेशन न तैयार करें.
नहीं खाना है मूली को दूध के साथ यूरिक एसिड में
दूध और मूली को हमेशा एक दूसरे से दूर ही रखना चाहिए. अगर आपने खाने में मूली खाई है तो कम से कम दो से तीन घंटे के बाद ही दूध का सेवन करें. ऐसा न करना आपकी स्किन के लिए हानिकारक हो सकता है.
- Advertisement -
डिस्क्लेमर
इस लेख में दी गई सेहत से जुड़ी तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसे किसी बीमारी के इलाज या फिर चिकित्सा सलाह के तौर पर नहीं देखना चाहिए. यहां बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे इसका हम कोई दावा नहीं करते हैं. यहां दिए गए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.