ट्रम्प ने ‘सोने’ का मोबाईल लांच किया , भयंकर फायदे : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब अपना नया बिजनेस टेक्नोलॉजी सेक्टर में शुरू कर दिया है. ट्रंप ने Trump Mobile नाम की टेलीकॉम कंपनी की शुरुआत की है, जो अब अपना पहला स्मार्टफोन T1 Phone लॉन्च कर रही है. यह फोन पूरी तरह से “Made in America” है और इसका कस्टमर सपोर्ट भी अमेरिका से ही ऑपरेट किया जाएगा.
यह भी पढ़ें :- मखाना खाने के अचूक फायदे
यह ऐलान खास मौके पर किया गया- ट्रंप के 2016 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान की 10वीं सालगिरह पर. इस फोन को Donald Trump Jr. और Eric Trump ने न्यूयॉर्क स्थित Trump Tower में लॉन्च किया. कंपनी खुद को बड़े मोबाइल नेटवर्क कंपनियों का एक विकल्प बता रही है, और खासतौर पर रूढ़िवादी (conservative) ग्राहकों को टारगेट कर रही है.Trump Mobile का पहला स्मार्टफोन T1 Phone, अगस्त में लॉन्च होगा. इसकी कीमत $499 (लगभग ₹42,800) रखी गई है, जिसमें $100 डाउन पेमेंट से खरीदी की सुविधा दी जाएगी.Trump Mobile का पहला स्मार्टफोन T1 Phone, अगस्त में लॉन्च होगा. इसकी कीमत $499 (लगभग ₹42,800) रखी गई है, जिसमें $100 डाउन पेमेंट से खरीदी की सुविधा दी जाएगी.

इस गोल्डन कलर वाले फोन में दिए गए हैं ये फीचर्स
• 6.8-इंच AMOLED डिस्प्ले – 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ.
• Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम.
• 50MP का मेन कैमरा, बेहतर फोटो के लिए.
• 5000mAh बैटरी – लंबे समय तक चलने के लिए.
• 12GB RAM, 256GB एक्सपैंडेबल स्टोरेज.
• फिंगरप्रिंट और AI फेस अनलॉक सुरक्षा फीचर्स.
Trump T1 को खासतौर पर अमेरिका में डिजाइन और मैन्युफैक्चर किया गया है, जिससे यह अमेरिका में बने विकल्पों की तलाश कर रहे ग्राहकों के लिए एक नया ऑप्शन बनता है.
यह भी पढ़ें :- नाभि पर सरसों का तेल और हींग लगाने के फायदे
The 47 Plan – प्लान की डिटेल
Trump Mobile का खास प्लान “The 47 Plan” नाम से लॉन्च किया गया है, जिसका नाम डोनाल्ड ट्रंप के 47वें राष्ट्रपति बनने की संभावना पर आधारित है. इसकी कीमत $47.45 (लगभग ₹4,080 प्रति माह) होगी.
इस प्लान में मिलेंगे ये फायदे
• अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और मैसेजिंग.
• फ्री इंटरनेशनल कॉलिंग – 100+ देशों में.
• 24/7 रोडसाइड असिस्टेंस.
• टेलीहेल्थ सेवाएं.
• डिवाइस प्रोटेक्शन.
• कोई कॉन्ट्रैक्ट या क्रेडिट चेक की जरूरत नहीं.

