बई (कार्यालय संवाददाता)। इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज से पहले घरेलू टूर्नामेंट में धमाकेदार पारी खेली है। इसमें उन्होंने डबल सेंचुरी लगाई है।
यादव का प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए उम्मीद जगाता है, क्योंकि टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका में 3 टेस्ट और 3 वनडे मैच की सीरीज खेलनी है। हालांकि अभी वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा नहीं की गई है। सूर्यकुमार यादव ने 74वें पुलिस इन्विटेशनल शील्ड टूर्नामेंट के तीन दिवसीय मुकाबले के पहले दिन पारसी जिमखाना की तरफ से खेलते हुए दोहरा शतक बनाया। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार ने 152 गेंद पर 249 रन बनाए।
कुल 249 में से 178 रन बाउंड्री से बनाए
सूर्यकुमार यादव ने 249 रन की पारी में 178 रन बाउंड्री से बनाए। उन्होंने मैच में 37 चौके और 5 छक्के लगाए। तीन दिवसीय मैच के पहले दिन सूर्यकुमार यादव के दोहरे शतक की बदौलत पारसी जिमखाना ने 90 ओवर में 9 विकेट पर 524 रन का स्कोर बना लिया है। सूर्यकुमार के अलावा आदित्य तारे ने 73, सचिन यादव ने 63 और विक्रांत ने 52 रन की पारी खेली।
आदित्य तारे और सचिन के साथ पार्टनरशिप
सूर्यकुमार ने अपनी पारी में आदित्य तारे और सचिन यादव के साथ दो बड़ी पार्टनशिप कीं। पहले उन्होंने आदित्य तारे के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 124 रन जोड़े। इसके बाद 5वें विकेट के लिए सचिन यादव के साथ 209 रन की बड़ी साझेदारी की। सूर्यकुमार को आतिफ अतरवाला ने अपना शिकार बनाया। मैच में सिद्धेश लाड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 40 रन देकर तीन विकेट लिए।
- Advertisement -
इस साल किया था इंटरनेशनल डेब्यू
सूर्यकुमार यादव ने इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करते हुए 3 वनडे मैचों में 62 की औसत से 124 रन बनाए हैं। वहीं 11 टी-20 इंटरेशनल की 9 पारियों में 35 की औसत से 244 रन बनाए हैं। उन्होंने 3 हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं। 31 साल के सूर्यकुमार यादव फस्र्ट्र क्लास क्रिकेट में 5 हजार से अधिक रन बना चुके हैं।
इसके अलावा उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में 3 हजार के लगभग रन बनाए हैं। उनके बड़े अनुभव को देखते हुए उनका साउथ अफ्रीका जाना तय माना जा रहा है। एमसीए इस टूर्नामेंट का आयोजन हर साल कराता है। इसमें सभी बड़े खिलाड़ी भाग लेते हैं।