ऊर्जा से समृद्ध बनेगा उत्तराखंड : उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सौर से समृद्ध उत्तराखण्ड अभियान का उद्घाटन किया। जो प्रदेश के ऊर्जा परिवर्तन में रूफटॉप सोलर की परिवर्तनकारी संभावना को रेखांकित करता है। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने रूफटॉप सोलर के आर्थिक और पर्यावरणीय लाभों पर प्रकाश डाला और ऊर्जा सुलभता में सुधार लाने , बचत और स्थानीय रोजगार सृजन जैसी इसकी क्षमताओं का उल्लेख किया। मुख्यमंत्री ने कहा उत्तराखंड सौर नीति 2023 के तहत वर्ष 2027 तक 2500 मेगावाट सौर क्षमता स्थापित करने का एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। इसमें 1400 मेगावाट क्षमता डिस्ट्रिब्यूटेड सोलर से आनी है। प्रदेश में पीएम सूर्य घर योजना के तहत रूफटॉप सोलर लगाने में हम इस साल के लक्ष्य से आगे चल रहे हैं। दिसंबर तक हमने लगभग 10500 रूफटॉप सोलर स्थापित कर दिए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने ग्रास इनवायरमेंटल प्रोडक्ट और नेट जीरो की दिशा में आगे बढ़ने पर भी जोर दिया।
उत्तराखण्ड सरकार का ऊर्जा विभाग इस अभियान को उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लिमिटेड ;यूपीसीएलद्ध और उत्तराखण्ड नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण ;यूरेडा के साथ मिलकर संचालित कर रहा है और नॉलेज पार्टनर के रूप में प्रमुख थिंक टैंक काउंसिल ऑन एनर्जी , एनवायरनमेंट एंड वॉटर ;सीईईडब्ल्यूद्ध इसका समर्थन कर रहा है। इस कार्यक्रम का एक मुख्य आकर्षण मोबाइल सोलर वैन का उद्घाटन था जो देहरादून और अन्य शहरों में घूमकर रूफटॉप सोलर सिस्टम को दिखाएगी। यह वैन तकनीक और इसके वित्तपोषण ;सब्सिडी व बैंक से लोन इत्यादिद्ध से जुड़े उपभोक्ताओं के सवालों के जवाब देने के साथ.साथ सरल आवेदन प्रक्रिया को भी प्रदर्शित करेगी।
सौर समृद्ध उत्तराखण्ड अभियान का लक्ष्य रूफटॉप सोलर से घरों और व्यवसायों को मिलने वाली सुविधा और बचत को दिखाते हुए इसे मुख्य धारा में लाना है। इस अभियान को रेंजर्स ग्राउंड देहरादून में आयोजित दो दिवसीय सौर कौथिग में जारी किया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला विधायक राजपुर खजान दास तथा विधायक कैंट सविता कपूर द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। मशहूर पर्यावरणविद पद्मश्री अनिल प्रकाश जोशी जी ने भी सौर कौथिग के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया।
आर मीनाक्षी सुंदरमए ऊर्जा सचिव उत्तराखण्ड शासन ने अपने स्वागत अभिभाषण में कहा सौर ऊर्जा उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों में रूफटॉप सोलर के लिए प्रचुर मात्रा में संभावनाएं उपलब्ध हैं। हमने सौर ऊर्जा नीति में वितरित सौर ऊर्जा को प्राथमिकता दी है। इसके लिए राज्य स्तर पर केंद्र के अतिरिक्त सब्सिडी भी दे रहे हैं और प्रक्रियाओं को भी सरल बनाया है। इस योजना को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए सौर समृद्ध उत्तराखंड अभियान भी शुरू किया है। हमें आशा है कि जन सहयोग से राज्य स्वच्छ ऊर्जा के अपने लक्ष्य को पाने में सफल हो सकेगा।