चिमटे’ को अंग्रेज़ी में क्या कहते हैं? : बहुत सी चीज़ें हम इस्तेमाल तो रोज़ाना करते हैं लेकिन हमें उनके बारे में सामान्य चीज़ें भी नहीं पता होती हैं. मसलन अगर आप अपने किचन में जाएंगे, तो बहुत से ऐसे बर्तन होंगे, जिनकी इंग्लिश न तो आपको पता होगी और न ही आपने कभी इसके बारे में सोचा होगा.अगर हम अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी की बात करें, तो कुछ न कुछ हम सीखते ही रहते हैं. खासतौर पर अपने आसपास की चीज़ों को लेकर नई-नई बातें जानना हम सभी को अच्छा लगता है. आज हम आपको किचन में इस्तेमाल होने वाले टूल्स से जुड़ी हुई कुछ ऐसी ही चीज़ें बताएंगे।
अगर हम आपसे पूछें कि रोटी बनाते वक्त इस्तेमाल होने वाले चिमटे को क्या कहते हैं, तो आप शायद सिर खुजाने लगेंगे. काफी सोचने के बाद भी तुरंत इसका जवाब देना पॉसिबल नहीं है. तो चलिए हम आपकी इस काम में मदद कर देते हैं. चिमटे को अंग्रेज़ी में Tongs कहते हैं, जो रोटी या कोई दूसरी चीज़ को पलटने के काम आता है. इसके अलावा चौके में रोटी बेलने के लिए इस्तेमाल होने वाले चकले-बेलन को क्या कहा जाता है, इसके बारे में भी आपने कभी सोचा है?
रोटी बेलने के बेस यानि चकले को Rolling Board कहते हैं जबकि इसे बेलने वाले बेलन को Rolling Pin कहा जाता है. इसके अलावा जिस तवे पर हम रोटी सेंकते हैं, उसे Indian Frying Pan ही कहा जाता है. ऐसी ही एक खूब इस्तेमाल होने वाली चीज़ है – पलटा और चमचा. इसकी अंग्रेज़ी भी कम ही लोगों को पता होती है. इसे लैडल और स्किमर या टर्नर भी कहते हैं. हमें उम्मीद है कि आपको ये जानकारी पसंद आई होगी।