चावल को आजकल कई स्किन केयर और हेयर केयर प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जाने लगा है. खासकर कोरियाई और चीनी प्रोडक्ट्स में चावल से बनने वाले प्रोडक्ट्स का खासा इस्तेमाल होता है. रही बालों पर चावल के असर की बात तो अगर चावल का पानी अपने हेयर केयर का हिस्सा बनाया जाए तो बालों पर कुछ इस्तेमाल के बाद ही इसका असर देखने को मिल सकता है. धूप, धूल, मिट्टी के साथ-साथ केमिकल युक्त पदार्थ भी बालों को खूब नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में इस प्राकृतिक नुस्खे को आजमाने पर आपके बालों की सूरत और सीरत बदल सकती है.
बालों के लिए चावल का पानी
चावल का पानी बनाने के लिए चावल को कुछ घंटे पानी में भिगोकर रखें. इसके बाद चावल को पकाने के लिए छान लें, लेकिन इसके पानी को फेंके नहीं. सफेद स्टार्च वाले इस चावल के पानी को आप बालों पर इस्तेमाल कर सकते हैं. चावल के पानी में खनिज और विटामिन पाए जाते हैं. यह पानी स्कैल्प की स्किन सेल्स ग्रोथ और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने में भी मददगार है.
चावल के पानी का शैंपू
चीन के हुआंग्लुओ गांव का नाम बुक ऑफ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल है जिसका कारण है इस गांव की महिलाओं के दुनिया में सबसे लंबे बाल होना. इस गांव की महिलाएं चावल के पानी को शैंपू की तरह इस्तेमाल करती हैं. ये महिलाएं फर्मेंटेड चावल के पानी से बाल धोती हैं और किसी तरह के केमिकलयुक्त पदार्थ का इस्तेमाल नहीं करतीं.
चावल के पानी का हेयर टोनर
चावल के पानी को टोनर की तरह लगाने के लिए बालों को शैंपू से धो लें. इसके बाद चावल के पानी को हाथ में लेकर बालों की जड़ों से सिरों तक अच्छे से लगाएं और तकरीबन 20 मिनट तक बालों पर लगाकर रखने के बाद धो लें. इसके बाद बालों को साफ पानी से धोएं. हफ्ते में एक बार इस नुस्खे को आजमाया जा सकता है.
- Advertisement -
डैंड्रफ के लिए
हेयर ग्रोथ के साथ-साथ डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है. चावल का पानी डैंड्रफ, ड्राई स्किन और सिर की सतह पर नजर आने वाली फ्लेकी स्किन को दूर करता है और सिर की सफाई करने में मददगार है. इसके लिए बालों में कुछ देर चावल के पानी को लगाकर रखें और फिर धो लें. आप स्प्रे बोतल में भी चावल का पानी भरकर बालों पर छिड़क सकते हैं.