देहरादून : रायपुर हत्याकांड के बाद पुलिस अतिरिक्त सतर्क नजर आ रही हैं. इसी क्रम में एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशानुसार थाना रायपुर पुलिस द्वारा पीएसी बल के साथ थाना क्षेत्र में निवासरत बाहरी ब्यक्तियों / किरायेदारों के सत्यापन हेतु बृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान रायपुर पुलिस द्वारा पीएसी बल के साथ अलग अलग टीमों का गठन कर थाना क्षेत्र के लोवर नेहरू ग्राम, डोभाल चौक व सिद्धविहार में निवासरत बाहरी ब्यक्तियों एवं किरायेदारों के सत्यापन किये गये।
इस दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 42 मकान मालिकों के विरूद्ध 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही करते हुए 4,20,000/ रूपये ( चार लाख बीस हजार रूपये ) का जुर्माना (न्यायालय) काटा गया।
जबकि 55 संदिग्ध ब्यक्तियों के विरूद्ध 81 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गई।
- Advertisement -
इतना ही नहीं मौके पर कोई वैध दस्तावेज न दिखा पाने वाले 22 व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ की गई, जिसके बाद सत्यापन की कार्यवाही की गयी।