देशभर में सोशल मीडिया फेसबुक डाउन होते ही यूज़र्स की थमी सांस।
फेसबुक लॉग इन करने में आ रही थी दिक्कतें
एक्स प्लेटफॉर्म पर यूजर्स स्क्रीन शॉट शेयर कर रहे थे .अचानक कल रात्रि 5 मार्च 2024 को Meta की कई सर्विसेज डाउन हो गई हैं।
कई लोगों के फेसबुक अकाउंट खुद से ही लॉग आउट हो रहे हैं. जबकि इंस्टाग्राम के कई फीचर्स काम नहीं कर रहे हैं।
फेसबुक का सर्वर मंगलवार शाम डाउन हो गया। इस दौरान यूजर्स का अकाउंट अपने आप ही लॉगआउट हो गया।
- Advertisement -
इसके बाद उन्हें लॉगिन करने में समस्या आ रही है। लॉगिन का प्रयास करने पर लोगों के मेल पर ओटीपी जाने की बात कही जा रही है, लेकिन व्यक्तिगत डीटेल का ब्योरा भी गलत दिखा रहा है।
डाउन डकटेक्टर के मुताबिक, परेशानी रात साढ़े आठ बजे के बाद शुरू हुई, जो अब तक जारी है। कंपनी की तरफ से आखिर बयान आया कि चिंता न करें जल्द ही शुरू होगी सर्विस।
दोबारा लॉगिन में भी किसी किसी को दिक्कत हो रही है तो ऑथेंटिकेशन एप्प अथवा ईमेल अथवा फ़ोन न डालकर फेसबुक द्वारा भेजे गए कोड के द्वारा आप अपना एकाउंट रिकवर कर सकते है।
इसके लिये फॉरगेट पासवर्ड कर नया पासवर्ड बना लें तो और आसानी होगी।