उत्तराखण्डखोजी नारद कहिंनतत्काल प्रभावदेहरादूनरुद्रप्रयाग
Trending

भारी बर्फबारी में फंसे पर्यटक......

15 tourists stranded due to falling of trees on Chopta road were safely rescued.

उत्तराखंड : चोपता सड़क मार्ग पर पेड़ गिरने के कारण अवरुद्ध मार्ग को एसडीआरएफ की टीम ने किया सुचारू, 15 सदस्यीय पर्यटक दल का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

रुद्रप्रयाग,, उखीमठ पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को सूचित किया की चोपता मार्ग पर ज्यादा बर्फ पड़ गयी है। जिसमें 15 पर्यटक दल फंसा हुआ है, इस लिए उनको बाहर निकल के लिए एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है।

इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम निरीक्षक कर्ण सिंह टीम के साथ आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों ले घटनास्थल के लिए रवाना हुए।

घटनास्थल पर पहुँचकर एस डी आर एफ टीम ने कार्यवाही करते हुऐ सभी 15 पर्यटकों तक पहुँच बनायी व सभी को सुरक्षित बर्फ क्षेत्र से बाहर निकालकर व मार्ग में गिरे पेड़ को काटकर मार्ग को सुचारु किया गया व सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।

घटनास्थल पर पहुँचकर एस डी आर एफ टीम को ज्ञात हुआ की यह सभी 15 पर्यटक चोपता में घूमने गये थे व रिसोर्ट में रुके थे।

कि अचानक मौसम खराब होने के कारण बर्फ पड़ गयी, जिसमें सभी यात्री फंस गए हैं ।

Related Articles

Back to top button