वर्ल्ड कप जीतने के बाद ऑस्टेलियाई टीम काफी खुश है और हो भी क्यों ना भारत को भारतीय मैदान में हराकर कंगारुओं ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी मिचेल मार्श की एक फोटो जमकर वायरल हो रही है और भारतीय फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है।
मिचेल मॉर्श इस फोटो में वर्ल्ड कप ट्ट्रॉफी पर पैर रखे नज़र आ रहे है और आराम फरमा रहे है। मिचेल की ये हरकत देख भारतीय फैंस आग बबूला हो रहे है और उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे है।
फैंस ने लगाई लताड़
एक फैंस ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि ये लोग ट्रॉफी डिजर्व ही नहीं करते हैं। उन्हें इसकी रिस्पेक्ट करनी चाहिए।
यह बहुत ही शर्मनाक है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि उन्हें ट्रॉफी की इज्जत करनी चाहिए। वहीं एक यूजर ने लिखा है कि वनडे में ये ऑस्ट्रेलिया की आखिरी ट्रॉफी है।
अहमदाबाद में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से करारी हार दी. टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बैटिंग की लेकिन बल्लेबाजों ने पूरी तरह निराश किया और एक के बाद एक बल्लेबाज़ धराशाही हो गए और सिर्फ 240 रनों पर पूरी भारतीय टीम ढ़ेर हो गई।
इसके बाद ट्रेवल्स हेड ने शानदार तरीके से शतक जमा कर भारत की हार की कहानी लिखी।
हेड ने सिर्फ 120 गेंद में 133 रनों की पारी खेली जबकि मार्नस लाबुशेन ने भी 58 रनों की नाबाद पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा किया जबकि भारत अपना तीसरा खिताब जीतने से चूक गया।

