IND Vs AUS World Cup2023 : कल का दिन भारतीय क्रिकेट की दुनिया में काले अक्षरों में लिखा जा चूका है, लगातार 10 मैचों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया फाइनल मैच में खुद को साबित नहीं कर पाई।
पहली बल्लेबाज़ी करने मैदान में उतरी टीम इंडिया की शुरुआत देख लग रहा था की भारतीय स्क्रोर 300 के पार बड़ी ही आसानी से पहुंच जायेगा लेकिन जितनी ज़बरदस्त मैच की शुरुआत रोहित शर्मा ने की उतनी ही क़ाबिल बॉलिंग ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों ने की और एक के बाद एक भारतीय बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा।
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों ने मात्र 240 रनों में भारतीय टीम को ढेर कर दिया।
लेकिन हार के बाद जब रोहित शर्मा से सवाल किये गए तो रोहित शर्मा ने कहा की मुझे अपनी टीम पर गर्व है, हार-जीत तो खेल का हिस्सा है।
- Advertisement -
नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में रोहित शर्मा ने कहा, “परिणाम हमारे पक्ष में नहीं गया है लेकिन मुझे अपनी टीम पर गर्व है जिस तरह से हमने पूरे टूर्नामेंट में खेला।
हम 20-30 रन कम रह गए। जब राहुल और विराट 25 ओवर के आसपास बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब हमने सोचा था कि 270-80 रन पार स्कोर होगा ।
शुरुआत में तीन विकेट लेने के बाद हमने जो संभव हो सका वो किया लेकिन हेड और लाबुशेन मैच को हमारे पक्ष से दूर ले गए।
पिच अंडरलाइट्स बाद में बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी होगी। हम पिच का बहाना कर सकते हैं लेकिन हमें यह मानना होगा कि हमने बोर्ड पर पर्याप्त रन स्कोर करने लायक बल्लेबाज़ी नहीं की।”