कड़ाके की सर्दी के बीच कोरोना का खतरा भी तेजी से पांव पसार रहा है। कोरोना वायरस के खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन बीएफ-7 से दुनिया के कई देशों में हाहाकार जैसी स्थिति है।
जिसे देखते हुए भारत में भी सरकार ने जीनोम सिक्वेसिंग सहित अन्य जरूरी निर्देश जारी किए थे।
इस बीच भारत में कोरोना वायरस के खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन BF-7 के चार नए मामले मिले हैं।
ये चारों नए केस एक ही राज्य से सामने आए। जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप जैसी स्थिति है।
- Advertisement -
ओमिक्रोन बीएफ-7 के चार नए मामले पश्चिम बंगाल में मिले।
पॉजिटिव मिले चारों लोग अमरीका से लौटे थे।
जीनोम सिक्वेसिंग में इन चारों में ओमिक्रोन बीएफ-7 की पुष्टि हुई।
जिसके बाद चारों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि,अमरीका से लौटे हैं चारों:
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल में बुधवार (4 जनवरी) को कोरोना वायरस के वेरिएंट ओमिक्रोन के सब-वेरिएंट बीएफ.7 के चार मामले मिले हैं।
तीन नदिया जिले का, एक बिहार का रहने वाला:
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि चारों मरीजों की हालत स्थिर है।
इन चार लोगों में से तीन नदिया जिले के हैं, जबकि एक व्यक्ति बिहार का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में कोलकाता में रहता है।
इन चारों में कोरोना के नए वेरिएंट की पुष्टि के बाद उनकी हालत में विशेष नजर रखी जा रही है।