उत्तराखण्ड

25 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बचने के लिए तस्कर

कोतवाली स्थित बहुउद्देश्यीय भवन में हुई प्रेसवार्ता में एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि एसओजी नैनीताल और लालकुआं पुलिस की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार को चौकी हल्दूचौड़ गेट पर लालकुआं से हल्द्वानी की ओर आ रही एक मोटरसाइकिल को रोका। पुलिस ने बाइक सवार युवकों से पूछताछ की तो एक युवक ने अपना नाम उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित शेरगढ़ के पहाड़पुर निवासी जितेंद्र सिंह बताया। वहीं दूसरे युवक ने खुद को उसी क्षेत्र के वार्ड नंबर दो स्थित मोहल्ला गांधी नगर निवासी सोमपाल बताया।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने जब दोनों की तलाशी ली तो जितेंद्र के पास से 129 ग्राम स्मैक और सोमपाल के पास 99 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 25 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की दोनों तस्करों ने शेरगढ़ में ही बनकर तैयार हो रही स्मैक की तस्करी करने की बात स्वीकार की। शुक्रवार तक पूछताछ करने के बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया। प्रेसवार्ता में एसपी सिटी हरबंस सिंह और एसओजी नैनीताल और लालकुआं पुलिस की टीम मौजूद रही।
एक साल में बड़ी तादाद में मादक पदार्थों को जब्त कर चुकी है पुलिस

हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने 17 जुलाई 2021 से 14 जुलाई 2022 तक बड़ी तादाद में मादक पदार्थों को जब्त किया और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक बीते एक साल में नैनीताल जिले में मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े 113 मामले दर्ज हुए हैं। इन मामलों में पुलिस और एसओजी की टीम ने 140 तस्करों को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा। एक वर्ष में पुलिस और एसओजी दो किलो 820 ग्राम 909 मिली ग्राम स्मैक, 22 किलो 236 ग्राम चरस, 133 किलो 421 ग्राम गांजा, 541 ग्राम हेरोइन और 2940 नशे के इंजेक्शन बरामद कर चुकी है।

 

 

 

Related Articles

Back to top button