गोली की रफ्तार से बढ़ेंगे Youtube व्यूज़ : Youtube पर वीडियो तो कई यूजर्स अपलोड करते हैं लेकिन उन वीडियो पर ज्यादा व्यूज नहीं आने और सब्सक्राइबर्स नहीं बढ़ने की वजह से चिंता होने लग जाती है. ऐसे में आपको तरीका बताते हैं कि आप कैसे अपने Youtube चैनल पर सब्सक्राइबर्स को बढ़ा सकते हैं. हमेशा वीडियो के कंटेंट पर जरूर ध्यान दें. वीडियो का कंटेंट अच्छा रहता है तो यूजर चैनल पर दोबारा आना पसंद करता है. इसके अलावा वीडियो से जुड़े फैक्ट्स को भी जरूर वीडियो में डालें इससे आपका वीडियो रोचक बनेगा और यूजर चैनल को सब्सक्राइब ही नहीं बल्कि शेयर भी कर सकता है।
कुछ लोग ज्यादा इंगेजमेंट टाइम यूट्यूब पर पाने के लिए जबरदस्ती वीडियो को खींचते हैं. इससे वीडियो बोरिंग होने लगता है. हमेशा 3 से 5 मिनट का यूट्यूब वीडियो का टाइम रखें. जिससे दर्शकों को बोरियत ना हो. वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए टाइम का जरूर ध्यान रखें. हालांकि ये आपके कंटेंट पर निर्भर करेगा. अगर आप क्राइम से जुड़ी जानकारी या घोस्ट स्टोरी बनाना पसंद करते हैं तो रात में 9 से 11 के बीच वीडियो को अपलोड कर सकते हैं।
कुछ लोग यूट्यूब पर चैनल तो बना लेते हैं लेकिन वीडियो को नियमित अपलोड नहीं करते हैं. नियमित रूप से वीडियो अपलोड करें ताकि दर्शकों को आपके चैनल पर बने रहने का कारण मिले. जब आप वीडियो बनाते हैं तो उससे जुड़े सवाल अक्सर लोग यूट्यूब पर कमेंट के जरिए पूछते हैं. दर्शकों के सवालों का जवाब जरूर दें. वहीं वीडियो से रिलेटिड हैशटेग का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें .