कमाल का फीचर लेकर आया यूट्यूब : आप ये तो ज़रूर जानते होंगे कि YouTube Music एक म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस है, जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग करते हैं. कंपनी भी यूजर्स की सुविधा के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाती रहती है. अब कंपनी ने एक नया फीचर जोड़ा है जिससे गाने या पॉडकास्ट के किसी खास पल को शेयर करना आसान हो गया है. यह फीचर यूजर्स को ऐसे लिंक बनाने की सुविधा देता है, जो तय समय पर ऑटोमैटिकली प्लैबैक शुरू कर देते हैं. आइए आपको इस फीचर के बारे में बताते हैं ।
पहले YouTube Music पर गाने या पॉडकास्ट शेयर करने से यूजर्स को उसे शुरुआत से ही सुनना पड़ता था. लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा. अब टाइमस्टैम्प शेयरिंग के साथ यूजर्स एक लिंक बना सकते हैं जो सीधे उस प्वॉइंट पर जाता है जिसे वे शेयर करना चाहते हैं. इससे लोगों को पूरा गाना या पॉडकास्ट सुनने की जरूरत नहीं होगी बल्कि, वे सीधे उस सेक्शन को सुन सकते हैं, जिसे दूसरे व्यक्ति ने शेयर किया है।
यह फीचर कई तरह से यूजर्स के लिए फायदेमंद हो सकता है. खासकर यह तब काम आएगा जब यूजर को किसी इंटरव्यू या पॉडकास्ट का कोई खास हिस्सा अपने दोस्त के साथ शेयर करना हो।