मौत के संकेत : मौत जीवन का एक ऐसा सच है जिसको हर किसी को एक दिन चखना जरूर है और कोई भी व्यक्ति ये कहेंगे वो अमर रहेंगा तो ये पूरी तरह से गलत है क्योंकि चाहकर कोई इसे टाल नहीं सकता है। पहले के लोग अच्छा खाते थे और उनकी लाइफ स्टाइल काफी अच्छी होती थी और आसानी से जिंदगी का शतक पूरा कर लेते थे लेकिन आज के दौर में कब क्या हो जाये ये किसी को पता नहीं है लेकिन आज हम आपको मौत से जुड़े बड़े रहस्य से पर्दा उठाने जा रहे हैं। दरअसल शिव पुराण में मृत्यु से जुड़ी कई बातों का उल्लेख किया गया है।आज हम आपको इस लेख में पुराण के अनुसार व्यक्ति को मृत्यु से पहले कौन से संकेत मिलते हैं, इसको लेकर आपको बताने जा रहे हैं।
बंद हो जाती हैं इंद्रियां : शिव पुराण के अनुसार जब किसी आदमी की मृत्यु नजदीक होती है तो उसे कई प्रकार के संदेश मिल जाते हैं। शिव पुराण के अनुसार मृत्यु से पहले अगर किसी इंसान की 5 इंद्रियां पूरी तरह से काम करना बंद करती हैं तो समझ लें अब आपकी मौत बेहद करीब है।
बायां हाथ फडक़ना : शिव पुराण के अनुसार अगर किसी इंसान का बायां हाथ अचानक से फडक़ने लगे और इसके अलावा मुंह के अंदर का हिस्सा सूखने लगे तो समझ ले आपकी जिंदगी कुछ दिन के लिए बची है और आप मौत के बेहद करीब है।
दिखना बंद हो जाएं ये चीजें : शिव पुराण की माने तो जब किसी आदमी को चांद और तारे ठीक से नजर नहीं आते हैं और वो जब शीशे या पानी में अपनी इमेज नहीं देख पाता है तो इससे पता चलता है कि वो मौत के करीब है।
- Advertisement -
शरीर पर दिखते हैं ये निशान : अगर आपकी बॉडी पर सफेद या फिर नीला पड़ जाता है या शरीर पर जगह-जगह लाल चकत्ते नजर आये तो समझ ले आपका वक्त करीब है।