यशस्वी जायसवाल का धमाका | 7वीं टेस्ट सेंचुरी के साथ बनाए कई रिकॉर्ड :- नमस्कार दोस्तों! वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर शानदार शतक जड़कर क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है। केएल राहुल के जल्दी आउट होने के बाद उन्होंने मोर्चा संभाला और टेस्ट करियर का सातवां शतक जमाया।
टीम इंडिया ने दिल्ली टेस्ट में पहले बल्लेबाज़ी की शुरुआत की। शुरुआत जरूर थोड़ी धीमी रही क्योंकि केएल राहुल सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन दूसरे छोर पर यशस्वी जायसवाल ने पिच को परखा, गेंदबाजों को थामा और फिर 145 गेंदों में 16 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। गौर करने वाली बात ये रही कि इस पारी में उन्होंने कोई भी छक्का नहीं मारा, फिर भी उनका स्ट्राइक रेट प्रभावशाली रहा।
यशस्वी ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत भी वेस्टइंडीज के खिलाफ ही की थी और अब एक बार फिर उन्होंने इसी टीम के खिलाफ जलवा दिखाया है। ये उनके करियर का वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट शतक है. जब भी भारत और वेस्टइंडीज आमने-सामने आते हैं, तो यशस्वी का बल्ला कुछ खास करने के मूड में जरूर होता है।
बड़ी अपडेट एक क्लिक में :- 8 दिन में कांतारा चैप्टर 1 ने बनाया रिकॉर्ड | तोड़ी ‘सैयारा’ की कमाई
जायसवाल की उम्र अभी 24 साल से कम है और उन्होंने पहले ही सात टेस्ट शतक बना लिए हैं।
इतनी उम्र में उनसे ज्यादा टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले सिर्फ तीन दिग्गज हैं:
डॉन ब्रैडमैन – 12 शतक
सचिन तेंदुलकर – 11 शतक
सर गैरी सोबर्स – 9 शतक
इसके अलावा जायसवाल ने जावेद मियांदाद, एलिस्टर कुक, केन विलियमसन और ग्रीन स्मिथ जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली है।
यशस्वी जायसवाल के ये सातों शतक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत ही आए हैं, अब वो WTC में भारत की ओर से सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ऊपर आ चुके हैं।
रोहित शर्मा – 9 शतक
शुभमन गिल – 9 शतक
यशस्वी जायसवाल – 7 शतक
ऋषभ पंत – 6 शतक
केएल राहुल – 6 शतक
इस तरह जायसवाल ने पंत और राहुल को पीछे छोड़ दिया है।
तो दोस्तों, यशस्वी जायसवाल का ये शतक ना सिर्फ उनके करियर बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए भी एक नई उम्मीद लेकर आया है। क्या वो नया “टेस्ट स्टार” बनने की राह पर हैं? आपकी क्या राय है? कमेंट में जरूर बताएं।

