ViratKohli : क्या विराट कोहली तोड़ पाएंगे सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड? :- भारतीय क्रिकेट टीम के रन मशीन विराट कोहली (#ViratKohli) एक बार फिर जबरदस्त फॉर्म में हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में कोहली ने लगातार शतक लगाकर क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है अब बड़ा सवाल—क्या कोहली सचिन तेंदुलकर (#SachinTendulkar) के 100 शतकों के रिकॉर्ड के करीब पहुंच सकते हैं?
कोहली के शतकों की मौजूदा स्थिति
इस वक्त कोहली के नाम 84 इंटरनेशनल शतक हो चुके हैं. यानी सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए उन्हें 16 और शतक चाहिए लेकिन असली सवाल है—क्या उनके पास इतना समय और इतने मैच बचे हैं?
बड़ी अपडेट एक क्लिक में :- HarbhajanSingh : हरभजन सिंह का बड़ा बयान!”
कोहली का घटता खेल समय
कोहली पहले ही टी20 और टेस्ट क्रिकेट छोड़ चुके हैं. अब वे सिर्फ वनडे फॉर्मेट खेल रहे हैं टी20 युग में वनडे मैचों की संख्या कम हो गई है। यानी आने वाले 2–3 साल में कोहली के पास सीमित मौके हैं।
कोहली को मिलने वाले मैच
2027 वनडे वर्ल्ड कप तक भारत के शेड्यूल के अनुसार— न्यूज़ीलैंड, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका—हर टीम के खिलाफ 3-3 मैचों की सीरीज। इसके साथ एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में लगभग 11 मैच।
कुल मिलाकर कोहली के पास लगभग 35 वनडे मैच हो सकते हैं।
बड़ी अपडेट एक क्लिक में :- OnlineFraudAlert : पढ़ लें यह खबर, ठगी से बच जाएंगे
क्या संभव है रिकॉर्ड?
अगर कोहली को 35 में से 16 शतक बनाने हैं… तो इसका मतलब है—लगभग हर दूसरे मैच में एक शतक! ये बेहद मुश्किल है, लेकिन कोहली की क्लास को देखते हुए इसे नामुमकिन भी नहीं कहा जा सकता. उनके लिए ये लक्ष्य तभी संभव है जब वे अपनी फॉर्म को लगातार बनाए रखें और 2027 तक खेलते रहें।
तो क्या कोहली सचिन का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे? ये काम कठिन ज़रूर है, लेकिन अगर कोई कर सकता है— तो वो सिर्फ और सिर्फ विराट कोहली हैं। क्योंकि कोहली नाम ही है— असंभव को संभव करने का!

