क्या सुप्रीम कोर्ट में रद्द हो जाएगा वक्फ ऐक्ट? : नए संशोधित वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है. बहुत सी याचिकाओं के जरिए इस एक्ट में किए गए बदलावों को अदालत में चुनौती दी गई है और इसे रद्द करने की मांग की गई है. कुछ लोग इसके खिलाफ हैं तो कुछ पक्ष में. सवाल ये है कि क्या ये कानून सुप्रीम कोर्ट में रद्द हो जाएगा? जब से वक्फ एक्ट में बदलाव की बात शुरू हुई थी तब से ही इसका विरोध हो रहा था और अब भी हो रहा है. इस एक्ट को देश की संसद ने बनाया है. लेकिन अब इस एक्ट का विरोध देश की सबसे बड़ी अदालत तक पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट में वक्फ एक्ट के खिलाफ एक दो नहीं बल्कि कई पिटिशंस लगाई गई हैं. वक्फ एक्ट का विरोध करने वालों को उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट इस एक्ट को खारिज कर सकता है. तो आज हम जानने की कोशिश करेंगे कि जिस एक्ट को संसद बनाती है क्या सुप्रीम कोर्ट उसे रद्द कर सकता है?
भारत में सुप्रीम कोर्ट सबसे बड़ी अदालत है. सुप्रीम कोर्ट को संविधान का रखवाला माना जाता है. यानी सुप्रीम कोर्ट तय करता है कि देश के संविधान में जो प्रावधान हैं उसका कहीं भी किसी भी हाल में उल्लंघन ना हो. लिहाजा सुप्रीम कोर्ट के पास यह अधिकार है कि वह किसी भी कानून को असंवैधानिक घोषित करके उसे खत्म कर सकता है. इसके लिए कुछ नियम लागू होते हैं और एक प्रक्रिया होती है. इस प्रक्रिया के तहत ही सुप्रीम कोर्ट किसी कानून को खत्म कर सकता है. मतलब ये कि देश की सबसे बड़ी अदालत में वक्फ जैसे एक्ट को रद्द तो किया जा सकता है, लेकिन किन हालात में? ये तभी मुमकिन होता है जब कोई कानून भारत के संविधान के तहत दिए गए मौलिक अधिकार का उल्लंघन करता है. साथ ही अगर कोई कानून संविधान की मूल भावना के खिलाफ होता है, तब भी सुप्रीम कोर्ट उस कानून को खत्म कर सकता है।

