दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राहत मिलेगी या नहीं इस पर आज फैसला सुनाया जाएगा। दिल्ली हाईकोर्ट गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर दोपहर बाद सुनवाई करेगा।
तीन अप्रैल को दिल्ली हाईकोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया था। आज इस मामले में निर्णय सुनाया जाएगा।
वहीं अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी के साथ ही अदालत द्वारा ईडी रिमांड में भेजने के निर्णय को भी चुनौती दी है।
ईडी ने याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि केजरीवाल आगामी चुनावों के आधार पर गिरफ्तारी से छूट का दावा नहीं कर सकते क्योंकि कानून उन पर और आम आदमी पर समान रूप से लागू होता है।
- Advertisement -
बता दें कि आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किए गए केजरीवाल को राउज एवेन्यू की विशेष अदालत ने दस दिन के ईडी रिमांड के बाद एक अप्रैल को 15 दिन के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।