ससुराल के बाहर धरने पर बीवी, पति को ‘नीले ड्रम’ का डर! : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक महिला अपने ससुराल के बाहर प्रदर्शन कर रही थीं. दो दिनों के हंगामे के बाद महिला को अपने ससुराल में प्रवेश मिल गया है. उन्होंने आरोप लगाया था कि हनीमून के बाद उनके पति ने उनसे 50 लाख रुपये की मांग की थी. ऐसा न करने पर उन्हें अपने घर में रहने से मना कर दिया गया. वहीं, दूसरी तरफ, आरोपी पति ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि उन्हें अपनी जान को खतरा था, इसलिए उन्होंने ऐसा किया. 12 फरवरी को शालिनी और प्रणव की शादी हुई थी. शालिनी पेशे से वकील हैं और प्रणव एक आर्किटेक्ट हैं।
शादी के बाद दोनों हनीमून के लिए इंडोनेशिया के बाली गए. पत्नी का आरोप है कि बाली पहुंचते ही दोनों के बीच विवाद होने लगा. शालिनी के अनुसार, प्रणव ने पैसों की बात शुरू कर दी और कहा कि शादी और घर बनाने में बहुत खर्च हुआ है. इसलिए शालिनी को अपने मायके से 50 लाख रुपये लाने के लिए कहा गया. महिला ने कहा,मुझे लगा कि समय के साथ सब ठीक हो जाएगा. 50 लाख रुपये कोई छोटी रकम तो है नहीं कि मैं पापा से मांग लूं. अभी-अभी शादी हुई है. इतने पैसे कहां से आएंगे? दोनों हनीमून से वापस लौटे. इसके बाद होली का त्योहार आया. शालिनी ने कहा कि रिवाजों के नाम पर उन्हें मायके भेज दिया गया. जब वह वापस आईं तो ससुराल वालों ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. काफी मान-मनौव्वल के बाद भी उन्होंने महिला को घर में नहीं घुसने दिया. इसके बाद शालिनी ने घर के बाहर धरना देने का फैसला किया. यह मामला सुर्खियों में आ गया और खबर फैल गई।
आरोपी पति का बयान
धरने पर बैठीं शालिनी ने मीडिया में बयान दिए तो जवाब में प्रणव ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा, मेरी पत्नी ने मुझे धमकी दी कि अगर मैंने उसको छुआ तो वो जेल भिजवा देगी या कुछ और कर लेगी. शादी के बाद से उसने मुझसे शारीरिक संबंध नहीं बनाए. मेरी जान को खतरा है. मुझे डर है कि मेरा हाल भी मेरठ के नीले ड्रम कांड या मुजफ्फरनगर के कॉफी जहरकांड जैसा न हो जाए. प्रणव ने पैसों की मांग वाले आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने लड़की के पिता पर भी शालिनी को भड़काने का आरोप लगाया. अब खबर है कि कुछ लोगों ने मध्यस्थता कर के दोनों परिवार के बीच समझौता करा दिया है।