बैठकर पानी पीना क्यों फायदेमंद : जल ही जीवन है, बिना पानी के जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। प्यास बुझाने के लिए पानी से बेहतर कुछ और हो ही नहीं सकता। अक्सर जब हमें प्यास लगती है तो हम भागे-भागे आते हैं और पानी गटागट करके पी लेते हैं। अक्सर लोग पानी खड़े होकर पीते हैं और ऐसे में हमारे बड़े बुजुर्ग हमेशा कहते हैं कि पानी बैठकर ही पीना चाहिए। क्या आपको मालूम है कि बैठकर पानी पीने से सेहत को क्या फायदे मिलते हैं? आज हम इस आर्टिकल में इस विषय पर चर्चा करेंगे।
जब आप बैठकर पानी पीते हैं तो इससे आपका पाचन तंत्र स्वस्थ होता है। पानी आपके पाचन तंत्र में नेचुरली रूप से जाता है जिससे पाचन और पोषक तत्वों का अवशोषण बेहतर होता है । पानी धीरे-धीरे गैस्ट्रिक जूस के साथ मिलकर भोजन को पचाने में सहायक होता है।बैठकर पानी पीने से हमारा शरीर पानी को बेहतर तरीके से अवशोषित करता है। इससे कोशिकाओं को भी ठीक प्रकार से पानी प्राप्त होती है, जिससे शरीर ठीक प्रकार से काम करता है।
जब आप बैठकर पानी पीते हैं तो आपकी मानसिक स्थिति में भी सुधार होता है यह आपको शांत और आरामदायक महसूस करता है। नर्वस सिस्टम रिलैक्स होता है। बैठकर पानी पीने से आप की किडनी स्वस्थ रहती है। दरअसल जब आप खड़े होकर पानी पीते हैं तो बिना किसी फिल्ट्रेशन के आपके पेट में पानी तेजी से पहुंचता है। इससे पानी में मौजूद अशुद्धियां मूत्राशय में जमा हो सकती है जो आपकी किडनी को नुकसान पहुंचती है।
बैठकर पानी पीने से खून में हानिकारक तत्व नहीं घुलते हैं और खून साफ रहता है। दरअसल बैठकर पानी पीने से रक्त संचार बेहतर होता है। यह हृदय और फेफड़ों के कार्य को संतुलित रखता है जिससे रक्त में अशुद्धियों का स्तर कम होता है। जब रक्त संचार सही तरीके से होता है तो खून साफ और स्वस्थ रहता है।बैठकर पानी पीने से आपकी प्यास भी बुझती है। शरीर ठीक प्रकार से हाइड्रेट होता है।बैठकर पानी पीने से हृदय स्वास्थ्य में सुधार होता है रक्त प्रवाह को सुचारू बनता है।